Ads Area

railway group d admit card download 2018


railway group d admit card download 2018

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 17 दिसबंर 2018 तक होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 29 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक है वे अपनी परीक्षा तिथि केंद्र और शिफ्ट डिटेल चेक कर सकते हैं. अपनी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल (RRB Group D Exam Date, City, Shift Details) अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.  29 अक्टूबर की परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. हर एग्जाम के 4 दिन पहले एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) जारी होंगे. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर 17 सितंबर से परीक्षा करा रहा है. ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा दिसंबर तक चलने वाली है. आपको बता दें कि रेलवे ने ग्रुप डी  (Railway Group D) के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती के लिए फरवरी में नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर करीब 1.90 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए थे.


आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल (RRB Group D Exam Date, City And Shift Details) ऐसे कर पाएंगे चेक


स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Click here for Exam Date, City And Shift Details के लिंक पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3: अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद  से लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल हासिल कर सकते हैं.


RRB Ahmedabad



 RRB Ajmer



RRB Ahmedabad



RRB Bangalore



RRB Bhopal



RRB Bhubaneshwar



RRB Chandigarh



RRB Bilaspur



RRB Chennai



RRB Gorakhpur



RRB Guwahati



RRB Jammu



RRB Kolkata



RRB Malda



RRB Mumbai



RRB Patna



RRB Ranchi



RRB Secunderabad



RRB Siliguri



RRB Thiruvananthapuram

कैसी लगी जानकारी हमें कमेन्ट करके जरुर बताये 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area