Atal Study
माही नदी
v
उपनाम- वागड एवं कांठल की गंगा
उद्गम स्थल- मेहद झील धार जिला मध्यप्रदेश
राजस्थान में प्रवेश- खान्दू गाँव बसवाडा जिला
U आकर के बाद गुजरात में खम्भात की खाड़ी में गिरती है
v ये नदी राजस्थान में कर्क रेखा को दो
बार कटती है
v
यह नदी सर्वप्रथम बांसवाडा एवं प्रतापगढ़,
तत्पश्यात बांसवाडा और डूंगरपुर
के मध्य सीमा बनती है|
v माही नदी की कुल लम्बाई 576
किमी.है तथा
राजस्थान
में लम्बाई 171 किमी. मानी
जाती है
v
बांसवाडा एवं प्रतापगढ़ जिलों में स्थित माही का अपवाह
क्षेत्र “छप्पन
का मैदान” कहलाता है|
v
माही नदी पर राज्य में दो एवं गुजरात में तीन बांध बनाये गए
है राज्य में बांसवाडा जिले के लोहारिया बोरखेड़ा गाँव के समीप “माही बजाज सागर बांध”
एवं “कागदी पिक-अप
बांध बनाये गये है| गुजरात के
पंचमहल जिले में कडाणा
बांध बनाया गया है
v
बानेश्वर में माही सोम जाखम का त्रिवेणी संगम है
v
माही की प्रमुख सहायक नदिया सोम,जाखम,लाखन,इरु,हरण,दर,अनास,चाप एवं
मोरेन है
हमारे YouTube चैनल का नाम Atal Study जहाँ पर आप हमेशा नया विडियो मिलेगा
आज का प्रशन
प्रशन.1 माही नदी की
राजस्थान में कितनी लम्बाई है व कितने जिलो में बहती है
प्रशन 2. कांठल की
गंगा की गंगा के नाम से कोनसी नदी जानी जाती है?