Ads Area

कशमीर तो होगा पर पाकिस्तान नहीं होगा

कशमीर तो होगा पर पाकिस्तान नहीं होगा


हम डरते नही  है हुड. दंगो से
विस्फोटक जल पोतो सेहम डरते है तो केवल
शिमला जैसे समझोतों से
सियार भेडियो से डर जाये
उन  सिहो की ओल्लाद नहीं
भारतवंश के पानी की
है  तुमको पहचान नहीं
तुम याद करो नब्बे हजार
उन बंदी पाक जवानों को
तुम याद करो शिमंला समझोतों को  इंद्रा के एहसानों को
लाल कर दिया लहू में तुमने
श्रीनगर की घटी को
किसके बल पर छेड़ रहे
तुम सोयी हल्दीघाटी को
खुले प्रशिक्षण खुले शास्त्र
खुली हुयी शेतानी है
सारी दुनिया जान चुकी
ये हरकत पाकिस्तानी है
बहुत हो चुकी मक्कारी
बस बहुत हो गया हस्तक्षेप
समझा दो अब उनको वरना
भभक उठेगा सारा देश
देश अगर हो गया खड़ा तो
त्राहि-त्राहि  मच जायेगी
पाकिस्थान के हर कोने में
महा प्रलय आ जाएगी
क्या होगा अंजाम तुम्हे 

इसका अनुमान नहीं होगा
कशमीर तो वही होगा

पर पाकिस्तान न होगा

अब की चिंता मत कर तू

चहरे का खोल बदल देंगे

इतियास की क्या हस्ती है

पूरा भूगोल बदल देंगे
नदिया भी हर मोड़ बदलकर
लाहोर से गुजरेगी गंगा
इस्लामाबाद की छाती पर
लहरायेगी भारत का झंडा
रावलपिंडी और कराची तक
सब कुछ गयाब हो जायेगा
सिन्धु नदी के आर-पार
पूरा भारत हो जायेगा
आज यहाँ पर पाक के जैसा कोई स्थान न होगा
कशमीर तो वही होगा पर


दोस्तों आप को हमारा ये प्रयास कैसा लगा हमें जरुर बताये 
शुक्रिया 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area