एसएससी जीडी काँन्स्टेबल फिजिकल और रिजल्ट समन्धित महत्वपूर्ण जानकारी
एसएससी जीडी काँन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 चरणों में होता है, पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होता है| फिर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होता है| अंत में मेडिकल टेस्ट होता है,एसएससी जीडी रिजल्ट दिनाक
एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने की दिनाक एसएससी द्वारा घोषित कर दी गई बताई गई तिथि के अनुचर एसएससी जीडी का रिजल्ट इसी महीने की अंतिम तिथि 31 मई को फ़ाइनल रिजल्ट आने वाला है इसकी ऑफिसियल नोटिस की लिंक नीचे दी गई है , जहाँ से आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे,
👇 रिजल्ट घोषित होते ही लिंक अपडेट हो जाएगी 👇
➥ एसएससी जीडी रिजल्ट
एसएससी जीडी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट \ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
जो छात्र एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2019 को उतीर्ण करेंगे , उनके लिए फिजिकल काफी अहमियत रखता है, इसके कोई माकर्स नही होते लेकिन इसे पास करना जरुरी होता है, अगर आप फिजिकल टेस्ट फेल हो जाते हो तो आप काँन्स्टेबल नहीं बन पायेंगे| एसएससी जीडी फिजिकल की संभावित तिथि 21जून से 27जून के मध्य है, 21 जून से 27 जून से फिजिकल शुरू होने वाला है, इसके बाद आप का मेडीकल चैक होगा,
पुरुष कैडिडेट्स के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड
उंचाई = 170 सेंटीमीटर
छाती = 81 (बैगर फुलाए हुए) 85 (फुलाए हुए)
दौड़ = 24 मिनट में 5 किलोमीटर
लंबी कूद = 14 फीट
ऊँची कूद = 3फीट 9 ईंच
महिला कैडिडेट्स के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड
उंचाई = 157सेंटीमीटर
दौड़ = 8.30 मिनट में 1600 मीटर
लंबी कूद = 10 फीट
ऊँची कूद = 3फीट
एसएससी जीडी काँन्स्टेबल भर्ती की हमेशा की अपडेट से जुड़े रहने के लिए आप WWW.ONLINESTUDY92.COM पर विजित करते रहे
👏शुक्रिया 👏