Ads Area

होनहार छात्रों को मिलेंगे 31 हजार रूपए आवेदन जल्दी करे

एकल द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना 2019

एकल द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना:- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर बेटी बचाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के सन्दर्भ में बोर्ड ने यह योजना प्रारम्भ की है| 

बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा की ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाएं जिन्होंने राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर एक निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है और जो अपने परिवार की एकमात्र संतान है या दो सन्तानें है और दोनों ही लड़कियां है या तिन लड़कियां है जिनमे से दो जुड़वाँ है तो आवेदन करने के योग्य है,
एकल द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम वर्ष 2012 से लागू हुआ है|




Last date for Submission Scholarship Application: 31 July 2019

पुरस्कार राशि –

राज्य स्तरीय –

माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं – 21000/-
उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – 31000/-

जिला स्तरीय –

माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका / उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं – 5000/-
पात्र छात्राओं को पुरस्कार राशि का वितरण छात्राओं के स्वयं के बैंक खातों में ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा हस्तांतरित किया जायेगा और पुरस्कार प्रमाण पत्र बोर्ड दीक्षान्त समारोह के अवसर पर प्रदान किये जायेगे|

आवेदन के लिए Cut Off मार्क्स –

परीक्षा का नाम                                  राज्य कट ऑफ
माध्यमिक परीक्षा579
मा. व्यावसायिक परीक्षा575
प्रवेशिका511
उच्च. मा. (विज्ञान) परीक्षा482
उच्च. मा. (वाणिज्य) परीक्षा469
उच्च. मा. (कला) परीक्षा473
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा442




आवश्यक दस्तावेज :-

  • आवेदन पत्र
  • शपथ – पत्र 50/- रु. के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरी से सत्यापित माता पिता का संतान सम्बन्धी मूल शपथ पत्र
  • संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र / स्वयंपाठी विद्यार्थी हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र
  • परिवार राशन कार्ड की फोटोप्रति (राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित )
  • बैंक पासबुक की फोटोप्रति अथवा खाते के चैक की प्रमाणित फोटोप्रति जिसमे बैंक सम्बन्धी  सभी विवरण ( A/C No. IFSC code, Branch code or Bank Phone no.) स्पष्ट हो,
  • आधार कार्ड / पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोप्रति,
  • बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटोप्रति|

आवेदन पत्र डाउनलोड करे





संतान सम्बंधित शपथ पत्र

स्कूल / कॉलेज नियमित विद्यार्थी शपथ पत्र

अधिसूचना प्रपत्र

जिलावार कट ऑफ लिस्ट





हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़िये ताकि आप हमेशा नई योजना, सरकारी रोजगार समाचार, और शिक्षा जगत के नई जानकारी सबसे पहले जान सके  क्लिक करे  

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area