NVS Class 6 Admission 2020: नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए आवेदन शुरू
जवाहर नवोदय विधालय की कक्षा-6 (सत्र 2019-020) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू
मित्रो हमेशा कीतरह इस वर्ष के लिए भी जवाहर नवोदय विधालय के लिए कक्षा 6th के लिए प्रवेश हेतु आवेदन पत्र को आमंत्रित किये गए है , इसकी पूर्ण जानकारी आप को यहाँ पर मिलाने वाली है जो आवेदन से लेकर आप के परीक्षा परिणाम तक के बारे में जानकारी है
आवेदान शुरू होने की तिथि - 1 अगस्त
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 सितम्बर 2019
आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता- आवेदक वर्तमान सत्र 2019-20 में जिलें की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विधालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए |
छात्र की जन्मतिथि- 01-05-2007 से 30-4-2011 के मध्य होनी चाहिए,
आवेदन के लिये जरुरी दस्तावेज़
1. ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो की आवेदन एवं परिजन के हस्ताक्षर सहित अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होनाअनिवार्य है इस वेबसाइड पर उपलोड किया जायेगा| जिसका लिंक निचे दिया गया है,
2. आवेदन के फोटो
3. आवेदक के हस्ताक्षर
4. परिजन के हस्ताक्षर
(नोट- उपरोक्त दस्तावेज अपलोड करते समय JPG FORMAT में हो तथा 10 -100 KB तक होने आवश्यक हैं|)
परीक्षा तिथि- 11 जनवरी 2020 11.30 AM
महत्वपूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करे
नोटिविकेशन PDF के लिए क्लिक करे
ऑफिशियल वेबसाइट - www.navodaya.gov.in
आवेदन के लिए क्लिक करे