Rajasthan PTET Exam Date 2020: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2020: RAJASTNA PTET 2020
PTET EXAM DATE 2020
राजस्थान PTET परीक्षा 2020 के आयोजन को लेकर अपडेट के अनुचार 6 सितम्बर को पोस्टपोंड हुई परीक्षा का आयोजन अब 16 सितम्बर के तैयारी में है, विभाग जल्द ही परीक्षा दिनांक को जारी किया जायेगा, PTET EXAM DATE 2020 जारी होने के बाद 10 में ही एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे
PTET 2020 6 सितंबर 2020 को होने वाली परीक्षा रद्द
पीटीईटी 2020 के आवेदक अभ्यार्थी अपने आवेदन में संशोधित त्रुटि 20 जून तक कर सकते हैं डॉ सिंह ने बताया पीटीईटी परीक्षा की संशोधित तिथि 6 सितंबर रखी गई थी इस आश्य के प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किए गए हैं अनुमोदन के पश्चात विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा पीटीईटी 2020 में 2 वर्षीय बीएड एवं 4 वर्षीय बीए बीएड / बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसलिंग के उपरांत जिन अप्रवेशित अभ्यर्थियों को अभी तक फिंस रिफंड उनके खाते में प्राप्त नहीं हुआ है अथवा चैक प्राप्त नहीं हुए हैं अथवा जिनके चैक प्राप्त हो गए हैं लॉकडाउन होने के कारण उनके खाते में जमा नहीं हो पाए ऐसे समस्त अभियार्थी स्वमं की बचत खाते की पासबुक की ईमेल आईडी पर 25 मई तक भिजवा सकते है
10 मई तक एडिट करे पीटीईटी फॉर्म
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा : RAJASTHAN PTET EXAM 2020 डूंगर कॉलेज बीकानेर द्वरा आयोजित प्री-B.ED परीक्षा PTET का आयोजन 10 मई को था पर,कोरोना महामारी के चलते इसकी परीक्षा को स्थिगत कर दिया है की विस्तृत जानकरी बताई गई है
PTET परीक्षा स्थिगत
कोरोना के कारण बीकानेर के डूंगर कॉलेज की ओर से 10 मई को होने वाली PTET 2020 परीक्षा स्थिगत कर दी गई है| नै तिथि की घोषणा बाद में होगी आनेवन पत्र में यदि कोई त्रुटी रह गई है तो PETE की अशिकृत वेबसाइट पर 5मई तक ऑनलाइन संशोधन भी किए जा सकते है इस परीक्षा के जरिये राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कालेजो में बीएड (दो वर्षीय) एवं बीए बीएड ,बीएससी बीएड (चार वर्षीय समेकित) पाठ्यक्रमो में प्रवेश दिया जाता है| परीक्षा के लिए कुल 4.80लाख ने आवेदन किए है |इनमे से बीएड डोर वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 3.27 लाख अभ्यर्थी है|
PTET New Exam Date
डूंगर कॉलेज की और से अभी तक इसके बारे में कोई भी सूचना नहीं दी गई है, उनके द्वारा जारी सूचना में केवल ये जानकारी है, की परीक्षा को स्थिगत कर दी गई है, नई डेट जारी की जानकारी अधिकृत वेबसाइट पर दे दी जाएगी , उसके बाद आप इस वेबसाइट पर भी अवगत करवा दिया जायेगा
महत्वपूर्ण लिंक
- PTET एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए क्लिक करे
- Rajasthan G.k
- India G.k
- REET 2020 Notification
- Job News
- Rajasthan Police Modal Paper
- राजस्थान रोडवेज भर्ती
लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम को जॉइन करे= - Click Hare