Ads Area

Rajasthan lockdown pass kaise banaye: राजस्थान लॉकडाउन पास कैसे बनाये : राजकॉप सिटीजन मोबाइल एप

Rajasthan lockdown pass kaise banaye: राजस्थान लॉकडाउन पास कैसे बनाये : राजकॉप सिटीजन मोबाइल एप




 राजस्थान सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन की घोषणा की गई है क्योंकि कोरोना वाइरस संक्रमण से फैलता है, इस करना हम अगर घर में रहेंगे तो हम इस बीमारी के संक्रमण में नहीं आ पाएंगे, इस दौरान आमजन को आवश्यक सेवाओं के लिए, दैनिक उपभोग की वस्तुऐं एवं मेडिकल सुविधाओं हेतु घर से बाहर निकलने की आवश्यकता रहती है। ऐसे में आपात वक्त के दौरान इमरजेंसी पास राजकॉप सिटीजन मोबाइल एप पर आवेदन कर प्राप्त कर सकते है।





Rajasthan lockdown pass Kaise banaye

अगर आप के जरुरी कार्य हो तभी,आप आवेदन करे अन्यथा न करे क्योंकि आप की पूर्ण जानकारी को जाँच के बाद आप को ऑनलाइन पास दिया जाता है, इसके लिए आप को सबसे पहेल गूगल प्लेस्टोर से राज कॉप सिटीजन एप डाउनलोड करनी होगी क्योंकि इस एप में ये फिसर दिया गया है सके लिए राजस्थान पुलिस द्वारा आमजन को राहत देने के लिए राज कॉप सिटीजन एप  पर लॉक डाउन पास के नाम से फीचर दिया गया है। इस सुविधा के लिए आमजन अपने मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से राजकॉप सिटीजन मोबाइल एप्प (RajCop Citizen Mobile App) डाउनलोड करने के बाद एसएसओ आईडी से लॉगिन कर इस सुविधा का उपयोग कर सकता है।

Rajasthan lockdown pass kaise banaye: राजस्थान लॉकडाउन पास कैसे बनाये : राजकॉप सिटीजन मोबाइल एप






लॉगिन के बाद आमजन व व्यावसायिक फर्म द्वारा उचित कारणों के साथ आवेदन किया जा सकता है। जिस पर संबंधित जिला प्रशासन / पुलिस / अन्य सक्षम अधिकारी द्वारा विचार किया जाकर आवश्यकतानुसार ऑनलाईन डिजीटल पास जारी होकर संबंधित आवेदक की ई-मेल आईडी पर प्राप्त हो सकेगा। इस लिंक (https://sso.rajasthan.gov.in/register>) पर क्लिक कर SSO ID बनाई जा सकेगी। 

परमिशन लेने के लिए नीचे लिंक पर क्लीक करे 










sso ID बनाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे 









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area