Rajasthan Board RBSE Exams 2020:10th 12th Class Students Pramote
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की बसी हुई 2 विषयों की परीक्षाएं रद्द हो सकती है लेकिन 12वीं की शेष विषयों की परीक्षाएं लॉक डाउन खुलने के बाद होगी बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया की दसवी की सामाजिक विज्ञानं और गणित की परीक्षा महामारी के कारण स्थिगत की थी अब 11 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा सोशल डिस्टेंस के सैट संभव नहीं है, ऐसे में दोनों परीक्षाओं को रद्द करने का प्रस्ताव उच्च स्तरीय समिति के समक्ष रखकर राज्य सरकार से अनुमोदन कराने पर विचार किया है
12वीं कक्षा की शेष परिक्षाए बाद में होगी
बोर्ड द्वरा मिली जानकारी के अनुचार बाहरवीं बोर्ड की शेष परिक्षाए लॉकडाउन के बाद होगी जब भी ये ख़त्म होगा उसके सप्ताह भर बाद शुरू करा दी जाएंगी इसके बाद बोर्ड का प्रयास रहेगा की बाहरवीं के सव्ही परिणाम परीक्षा होने के 20-25 दिन की अवधि में घोषित कर दिए जायेंगे