Ads Area

Rajasthan me School Kab Khulenge 2020 Letest News Today | राजस्थान में स्कुल कब खुलेंगे

Rajasthan  me School Kab Khulenge 2020 Letest News Today | राजस्थान में स्कुल कब खुलेंगे 

 Rajasthan me School kab khulenge 2020 latest News Today राजस्थान में स्कुल सितम्बर से शुरू होने की संभावना बताई गई थी, स्कुल मार्च से लगभग पूर्ण रूप से बंद है क्योकि सम्पूर्ण विशव में कोरोना वाइरस बीमारी फैली गई है, इसको देखते हुए सरकार का ये फैसला था, और साथ ही सरकार ने इसी  कारण बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट किया है, सरकार की तरफ से अभी आदेश जारी किया गया है, की स्कुल में सिर्फ कक्षा 9 से 12वीं के बच्चें ही जा सकेंगे उन्हें भी अपने अभिभावक की पहले इज्जाजत लिखित रूप में लेनी होगी,और इन बच्चों की रेगुलर कक्षा नही लगेगी पहले की तरह केवल ये मार्गदर्शन के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए जा सकेंगे 
4 जनवरी से स्कूल मे लग सकती है कक्षा 6से 12 तक की क्लास
















< div>


  स्कूलों में 21 सितम्बर से विद्यार्थी केवल मार्गदर्शन लेने स्कुल जा सकते है कक्षा नहीं लगेगी राजस्थान में स्कुल कब खुलेगी इसको लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है,स्कुल खोलने को लेकर सरकार ने जो आदेश जारी किया है उसका लिंक आपको नीचे दिय गया है, जिसे आप डाउनलोड कर के सम्पूर्ण जानकरी ले सकते है






 

Rajasthan me School Kab Khulenge 2020 letest News Today

 21 सितम्बर से खुलेंगे स्कुल: राजस्थान में स्कुल में मार्गदर्शन के लिए 21 सितम्बर से खुलेंगे स्कुल राजस्थान में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कुल सितम्बर से खुलेंगे बच्चे लिखित अनुमति से स्कुल जा सकेंगे अनुमति अभिभावक की होगी केंद्र सरकार की s.op के बाद राज्य सरकार ने भी इसके लिए स्पष्ट आदेश जरी कर दिये है राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने बताया की केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुचार बच्चे केवल मार्गदर्शन के लिए स्कुल जा सकेंगे शिक्षा मंत्री जी ने जानकरी दी है की केंद्र सरकार ने आपने आदेश में स्कुल जाने का जिक्र नही किया है केवल मार्गदर्शन के लिए ही जा सकेंगे  स्कुल कितने महीने लगेगा या सत्र शून्य करना होगा इस फैसले के बगेर निर्णय लेना मुश्किल होगा सिलेबस को कम करने का भी सरकार निर्णय किया जा सकता है 

सरकार द्वारा जारी स्कुल खुलने को लेकर आदेश को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे 

मार्गदर्शन और स्कुल सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पूर्ण पालना करनी होगी 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area