Special BSTC 2020 Notification Online Form, Merit List, Eligibility | स्पेशल बीएसटीसी आवेदन 2020
Special BSTC 2020 Notification भारतीय पुनर्वास परिषद् ने स्पेशल बीएसटीसी 2020 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, स्पेशल बीएसटीसी 2020 के ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की तिथि परिषद् की और से 14सितम्बर 2020 रखी गई है Special BSTC 2020 आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है, जो स्पेशल बीएसटीसी के लिए आवेदन करना चाहता है हो निर्धारित तिथि के अन्दर अपना आवेदन कर पायेगा इसके बाद Special BSTC 2020 के लिए मेरिट लिस्ट 5 अक्तूबर को जारी होगी और स्पेशल बीएसटीसी की पहली काउंसलिंग राउंड 6 अक्टूम्बर से 13 अक्टूम्बर तक चलेगा इसके बाद में दूसरा राउंड शुरू होगा जो 14 अक्टूम्बर से 18 अक्टूम्बर तक चलेगा और फ़ाइनल लिस्ट ट्रेनिग इंस्ट्रीटयूड के लिए ई-मेल पर सॉफ्ट कॉपी 19से 21अक्टूम्बर तक जायेगी 26 अक्टूम्बर 2020 से स्पेशल बीएसटीसी की कक्षा भी शुरू कर दी जायगी
विद्यार्थी ध्यान दीजिए की स्पेशल बीएसटीसी अन्य बीएससी की तरह ही है यह केंद्र सरकार द्वारा करवाई जाती है , इस बीएसटीसी में डायरेक्ट मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे इसलिए कोई भी इच्छुक विधियार्थी बीएसटीसी करना चाहता है तो इसमे आवेदन कर सकता है
Special BSTC 2020 Application Fees
विशेष बीएसटीसी 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की फ़ीस GEN-&EWS&OBC= 500 ST&SC= 400 रुपय निर्धारित किये गए है
Special BSTC 2020 Education Qualifications
स्पेशल बीएसटीसी 2020 के लिए आवेदन की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
12वीं पास होना जरुरी है इसके अलावा 12वीं में 50% अंक होना भी जरुरी है,अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार 5% की छुट दी जाएगी
Special BSTC 2020 Document Required
स्पेशल बीएसटीसी 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मदीवार के पास निम्न दस्तावेज होना जरुरी है
- 10वीं और 12वीं मार्कशीट
- फोटो और हस्ताक्षर
- मूल और जाति प्रमाण पत्र
- EWS अभियार्थियो के लिए EWS प्रमाण पत्र होना जरुरी है
How To Apply Special BSTC 2020 Online Form Step by Step
- स्पेशल बीएसटीसी 2020 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेवसाइट पर जाना है जिसका लिंक हमने नीचे दे रखा है
- वेबसाइड पर जाने के बाद स्पेशल बीएसटीसी पर क्लिक करना है
- अब आपको फ्रेंश केंडीडेट टू क्रेअट लॉग इन पर क्लिक करना है
- यहाँ पर आपकी सारी जानकरी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है
स्पेशल बीएसटीसी आवेदन करने की लिंक
स्पेशल बीएसटीसी ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे
अगर आपका इसके संबध में कोई भी प्रशन हो तो हमें कमेन्ट में बताये आपकी सहयता की जाएगी
Special BSTC karne wala Vidyarthi kya normal BSTC ki vecancy per bhi exam De sakta hai
ReplyDeleteजाती प्रमाण पत्र कोन सा चाहिए राजस्थान का या सेंटर का
ReplyDelete