Ads Area

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 | राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 योग्यता और जिले वाइज कटऑफ

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 | राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 योग्यता और जिले वाइज कटऑफ 

 प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में बेटियों का वर्चस्व रहा है बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई है राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के आवेदन शुरू हो चुके हैं राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2021 है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में बोर्ड ने इस योजना की शुरुआत की राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 इसके लिए परिवार में एक लड़की या फिर दो लड़की होनी चाहिए व अगर परिवार में 3 लड़कियां हैं और उसमें से दो जुड़वा हैं तो भी वह इस योजना के तहत योग्य माना जाएगा और इन लड़कियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 व 12 में जिला स्तर और राज्य स्तर पर अपने मेरिट कटऑफ को क्लियर किया है तो उनको इस योजना के तहत 31000 रुपये  प्रोत्साहन राशि के दे दिए जाते हैं

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना का लाभउन  बालिकाओं को मिलेगा जिन्होंने जिला स्तर जहां राज्य स्तर पर निर्धारित कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन किया है और जो अपने परिवार में एक या दो ही संतान है अगर दोनों पुत्रियां हैं या तीन संतान हैं और तीनों पुत्रियां हैं इन तीनों में से अगर दो जुड़वा हैं तो ही वह उसमें योग्य माना जाएगी और इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है

राजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना स्कालरशिप पुरस्कार राशि 

1) राज्य स्तरीय 

माध्यमिक/ माध्यमिक(व्यावसायिक) प्रवेशिका परीक्षा - राज्य स्तरीय योग्यता क्रम निश्चित कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 31000 और उच्च माध्यमिक और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के निर्धारित कर दो से अधिक अंक प्राप्त करने पर 51000 की स्कॉलरशिप दी जाती है

1) जिला स्तरीय 

माध्यमिक/ माध्यमिक(व्यावसायिक) प्रवेशिका परीक्षा - जिला स्तरीय  योग्यता क्रम निश्चित कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को और उच्च माध्यमिक और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के निर्धारित कर दो से अधिक अंक प्राप्त करने पर 11000 की स्कॉलरशिप दी जाती है

पात्र बालिकाओ के प्रोत्साहन राशि अपने बैंक में आएगी और प्रमाण पत्र किसी बोर्ड की और से आयोजीत  दीक्षांत समरोह में दिया जायेगा 

एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना 2021 आवश्यक दस्तावेज़ 

  1. शपथ- पुत्र50/- रु. के ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरी से सत्यापित माता पिका का संतान सम्बन्धी मूल शपथ पत्र बनबाने होगा 
  2. संस्था प्रधान का अनुशंसा पत्र/स्वयंपाठी विद्यार्थियों हेतुस जनप्रतिनिधि का अनुशंसा पत्र बनवाना होगा 
  3. परिवार राशन कार्ड की फोटोप्रति, ( राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित)
  4. बैंक पासबुक की फोटोप्रति अथवा खाते के चैक की प्रमाणित फोटोप्रति जिसमे बैंक सम्बन्धी सभी वितरण स्पष्ट हो 
  5. आधार कार्ड/पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोप्रति माता-पिता की 
  6. बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटोप्रति ( जिसमे विद्यार्थी के हस्ताक्षर हो ) 

एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना 2021 जिले वाइज कटऑफ 

योजना में प्रत्येक जिले की अलग-अलग कट ऑफ जारी की गई है जो अभ्यार्थी राज्य स्तर के मेरिट में शामिल होते हैं और जिला स्तर की मेरिट में भी शामिल होते हैं अभ्यर्थियों को अलग-अलग राशि दी जाएगी प्रत्येक जिले की कटऑफ जाने के लिए हमने नीचे पीडीएफ का लिंक दिया है उनसे आप पीडीएफ डाउनलोड करके प्रत्येक जिले की कटऑफ जान सकते हैं 
 
जिला स्तरीय कट ऑफ़ जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके PDF डाउनलोड करे  

आवेदन करने के लिए या डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लीक करे 

आवेदन पत्र और शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर प्रिंट निकालने के बाद आवेदन पत्र में सही जानकारी भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज के साथ में है सलंगन करके छात्र द्वारा जिस विद्यालय में से बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है उसके संस्था प्रधान से (स्यमपाठी परीक्षा की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंसा) अग्रेषित करने करवाने के बाद नियुक्ति तक रजिस्टर्ड डाक से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ राजस्थान अजमेर के पत्ते पर प्रेषित करना होगा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area