राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 | राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 योग्यता और जिले वाइज कटऑफ
प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में बेटियों का वर्चस्व रहा है बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई है राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के आवेदन शुरू हो चुके हैं राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2021 है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में बोर्ड ने इस योजना की शुरुआत की राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 इसके लिए परिवार में एक लड़की या फिर दो लड़की होनी चाहिए व अगर परिवार में 3 लड़कियां हैं और उसमें से दो जुड़वा हैं तो भी वह इस योजना के तहत योग्य माना जाएगा और इन लड़कियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 व 12 में जिला स्तर और राज्य स्तर पर अपने मेरिट कटऑफ को क्लियर किया है तो उनको इस योजना के तहत 31000 रुपये प्रोत्साहन राशि के दे दिए जाते हैं
राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना का लाभउन बालिकाओं को मिलेगा जिन्होंने जिला स्तर जहां राज्य स्तर पर निर्धारित कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन किया है और जो अपने परिवार में एक या दो ही संतान है अगर दोनों पुत्रियां हैं या तीन संतान हैं और तीनों पुत्रियां हैं इन तीनों में से अगर दो जुड़वा हैं तो ही वह उसमें योग्य माना जाएगी और इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है
राजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना स्कालरशिप पुरस्कार राशि
1) राज्य स्तरीय
माध्यमिक/ माध्यमिक(व्यावसायिक) प्रवेशिका परीक्षा - राज्य स्तरीय योग्यता क्रम निश्चित कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 31000 और उच्च माध्यमिक और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के निर्धारित कर दो से अधिक अंक प्राप्त करने पर 51000 की स्कॉलरशिप दी जाती है
1) जिला स्तरीय
माध्यमिक/ माध्यमिक(व्यावसायिक) प्रवेशिका परीक्षा - जिला स्तरीय योग्यता क्रम निश्चित कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को और उच्च माध्यमिक और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के निर्धारित कर दो से अधिक अंक प्राप्त करने पर 11000 की स्कॉलरशिप दी जाती है
पात्र बालिकाओ के प्रोत्साहन राशि अपने बैंक में आएगी और प्रमाण पत्र किसी बोर्ड की और से आयोजीत दीक्षांत समरोह में दिया जायेगा
एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना 2021 आवश्यक दस्तावेज़
- शपथ- पुत्र50/- रु. के ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरी से सत्यापित माता पिका का संतान सम्बन्धी मूल शपथ पत्र बनबाने होगा
- संस्था प्रधान का अनुशंसा पत्र/स्वयंपाठी विद्यार्थियों हेतुस जनप्रतिनिधि का अनुशंसा पत्र बनवाना होगा
- परिवार राशन कार्ड की फोटोप्रति, ( राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित)
- बैंक पासबुक की फोटोप्रति अथवा खाते के चैक की प्रमाणित फोटोप्रति जिसमे बैंक सम्बन्धी सभी वितरण स्पष्ट हो
- आधार कार्ड/पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोप्रति माता-पिता की
- बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटोप्रति ( जिसमे विद्यार्थी के हस्ताक्षर हो )