SSB Head Constable (Ministerial) Recruitment 2021|एसएबी हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल भर्ती 2021
SSB Head Constable (Ministerial) Recruitment 2021|एसएबी हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल भर्ती 2021- सशस्त्र सीमा बल एसएसबी के हेड कांस्टेबल के 115 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है वह सभी विद्यार्थी जो वर्दी की सुख है और ऑफिशियल वर्क भी करना चाहते हैं उनके लिए बेहतरीन मौका है इसके लिए आपके पास शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होने चाहिए और आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी अभ्यार्थी एसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट से इसका ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई से 22 अगस्त 2021 तक चलेगी जो योग्य अभ्यर्थी हैं वह समय रहते आवेदन कर सकते हैं एसएसबी हेड कांस्टेबल पद के लिए जो भर्ती हैं उसमें आपका कार्य है ऑफिस वर्क रहेगा अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके अवश्य पढ़ें
![]() |
www.onlinestudy92.com |
- सामान्य वर्ग- वर्ग47
- अनुसूचित जाति- 21
- अनुसूचित जनजाति-10
- अन्य पिछड़ा वर्ग- 26
- इकोनामिक वीकर सेक्शन- 11
- कुल पदों की संख्या -115
SSB Head Constable Recruitment 2021 Application Fee
एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) हेड कांस्टेबल भर्ती 2021 में सामान्य ओबीसी वर्ग के आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है जबकि महिला एसटी एससी के अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं रखा के हैं उनका आवेदन फॉर्म निशुल्क भरा जाएगाSSB Head Constable Recruitment 2021 Age Limit
सशस्त्र सीमा बल हेड कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है इनके बीच में जो भी अभ्यार्थी आते हैं वह आवेदन कर सकते हैं और सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी गई हैंSSB Head Constable Recruitment 2021 Educational Qualifications
सशस्त्र सीमा बल हेड कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक सीमा 12वीं पास रखी गई है जो भी अभ्यार्थी 12वीं पास में मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से वह आवेदन कर सकते हैं- किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास
- एसएसबी हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 वर्ल्ड मिनट होने चाहिए
- एसएसबी हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए हिंदी में 30 वर्ड पर मिनट की स्पीड से टाइपिंग होनी चाहिए
PST&PET (Physical Standard & Efficiency Test)
पुरुष वर्ग- महिला वर्गदौड़-3.2 किलोमीटर 14 मिनट में
- हाइट(obc/sC/ur)-165 सेंटीमीटर
- हाइट (St) -162.5 सेंटीमीटर
- चेस्ट(UR/OBC/SC) -77-82 सेंटीमीटर
- फेस्ट (ST)- 76-81 सेंटीमीटर
- दौड़-1.6 किलोमीटर 8.30 मिनट में
- हाइट(obc/sC/ur)-155 सेंटीमीटर
- हाइट (St) -150 सेंटीमीटर
- चेस्ट(UR/OBC/SC) --
- फेस्ट (ST)- -
एसएसबी हेड कांस्टेबल ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें
एसएसबी हेड कांस्टेबल आवेदन करने के लिए नीचे क्लिक करें