Ads Area

RBSE 12th Commerce Result 2023 | राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 2023 कब आएगा

RBSE 12th Commerce Result 2023 | राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 2023 कब आएगा

RBSE 12th Commerce Result 2023 |राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 2023 कब आएगा - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2023 के 12वीं कॉमर्स की सम्पूर्ण परीक्षाओं का आयोजन हो चूका हैं, विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न है की आखिरी राजस्थान बोर्ड कॉमर्स रिजल्ट 2023 कब आएगा इसके बारे में विस्तृत जानकारी हमने यह बताइए बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है परंतु हमेशा की तरह हमने संभावित तिथि बताइए और उसके आसपास ही तिथि को जारी किया जाता है इस बार राजस्थान बोर्ड कॉमर्स रिजल्ट 2023 जारी होने की संभावित तिथि मई माह का अंतिम सप्ताह है RBSE 12th Commerce Result 2023,Rajasthan 12th commerce board result date.

 राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा की अपडेट सबसे पहले अपडेट पाने के लिए  WhatsApp Group  को यहाँ क्लिक करके जॉइन करे 


राजस्थान बोर्ड रिजल्ट अपडेट 2023 | Rajasthan board result news 2023 
मध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 12वीं साइंस का रिजल्ट इसी महीने घोषित किया जाएगा यह रिजल्ट बाय 20 मई तक घोषित होने की संभावना है बोर्ड साइंस के साथ कॉमर्स का रिजल्ट भी जारी कर सकता है बोर्ड सबसे पहले 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी करेगा इसके बाद कॉमर्स और 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी करेगा इसके लिए तैयारियां की जा रही है बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा के साथ ही परीक्षकों को आंसर बुक भेजना शुरू कर दिया था कई जिलों में केंद्रीय मूल्यांकन भी किया जा रहा है शिक्षकों की ओर से ऑनलाइन मार्च बोर्ड को भेजे जा रहे हैं बोर्ड इन का संकलन कर रहा है और सूत्रों के अनुसार करीब 70 फीसदी  काम पूरा हो चुका है वोट की प्लानिंग है कि 15 मई के बाद एडिट शुरू की जाए जिसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा गौरतलब है कि 12वीं परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक हुई थी इसी प्रकार दसवीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुई थी इन परीक्षाओं के लिए 2112206 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं |

Update: Rajasthan Board of Secondary Education ने RBSE Class 12 result 2023 को अभी तक घोषित नहीं किया है। Commerce वर्ग के स्टूडेंट्स का बाहरवीं कक्षा का परिणाम मई माह में जारी किए जाने की संभावना है. स्टूडेंट्स आगे दिए गए लिंक्स के माध्यम से राजस्थान 12वीं कॉमर्स बोर्ड 2023 का परिणाम देख सकते है.

 अगर आप राजस्थान बोर्ड के बाहरवीं कॉमर्स के स्टूडेंट है और अपनी परीक्षाएं दे चुके है तो आपके मन में यह प्रश्न अवश्य आ रहा होगा कि राजस्थान बोर्ड बाहरवीं कॉमर्स का रिजल्ट कब आएगा और कैसे देखें? इस सम्बन्ध में हमने यहाँ पूरी जानकारी दी है। और इसके अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे12th कॉमर्स के  Whats App Group को भी जॉइन कर सकते हो इस पर क्लिक करके 

Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) जिसे Board of Secondary Education, Rajasthan (BSER) भी कहा जाता है, राजस्थान में सीनियर सेकंडरी की वाणिज्य  संकाय की परीक्षाएं आयोजित करवाता है। यह परीक्षाएं इस बार अप्रैल 2023 माह में आयोजित होगी और परीक्षा का परिणाम जून माह के पहले सप्ताह तक बोर्ड द्वारा जारी किया जा सकता है।

RBSE 12th Commerce Result 2023 | rbse 12th commerce result 2023 kab aayega

राजस्थान में हर साल लाखों विद्यार्थी वाणिज्य  वर्ग से अपनी 12th की परीक्षाएं देते है जो मार्च महीने में Board of Secondary Education, Rajasthan द्वारा आयोजित करवाई जाती है। परीक्षाएं समापन के बाद बोर्ड समस्त कॉपियों को checking process के लिए भेज देता है। जब यह copies चेक हो जाती है तो बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। एक बार परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स official websites rajeduboard.rajasthan.gov.in & rajresults.nic.in पर Roll Number द्वारा रिजल्ट देख सकते है।

Rajasthan Board 12th Commerce Result Date | राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट डेट 2023

Rajasthan board ने 12th Commerce 2023 Result को अभी तक जारी नहीं किया है। इससे जुड़ी पूरी information एंव ताजी अपडेट इस पेज पर उपलब्ध है।

राजस्थान बोर्ड बाहरवीं कॉमर्स रिजल्ट कैसे देखें

राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट कैसे देखे, Rajasthan Board 12th Commerce Result 2023 Date - राजस्थान वाणिज्य  वर्ग का परिणाम जारी हो गया है, स्टूडेंट्स official website के माध्यम से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते है। बोर्ड द्वारा rbse 12th commerce result को rajresults.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 Students निम्न स्टेप्स अपनाकर राजस्थान बाहरवीं वाणिज्य  का परिणाम देख सकते है: 

  • सबसे पहले ब्राउज़र में ऑफिसियल वेबसाइट rajresults.nic.in को ओपन करें
  • पेज पर दिए हुए लिंक Senior Secondary (Commerce) – 2023 Result पर click करें
  • इसके बाद जो अगला पेज ओपन होता है, उसमें candidate अपने 12th commerce के Roll Number एंटर करें और Submit पर जाएँ
  • इसके बाद next page पर आपको अपना राजस्थान बाहरवीं कॉमर्स का परिणाम मिल जायेगा।

रिजल्ट जारी होने के दिन वेबसाइट पर high traffic होने के कारण रिजल्ट देखने में समस्या आ सकती है क्योंकि सर्वर लोड बढ़ जाता है। ऐसे में आप थोड़े समय बाद चेक करें। सीधा रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

BSER 12th Commerce Name Wise Result 2023

Rajasthan Board की official साइट name wise result देखने की सुविधा नहीं दी जाती है लेकिन सर्वर लोड को कम करने के लिए बोर्ड कई सारी third party websites को भी रिजल्ट दिखाने की अनुमति देता है। इन websites पर स्टूडेंट name रिजल्ट देख सकते है।नाम से रिजल्ट देखने के लिए हमने नीचे लिंक दे रखा है उस पर क्लिक करके आप आसानी से राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2023 12वीं नाम से देखा सकते है | 

Rajasthan 12th Commerce Name Wise Result कैसे देखें

  • सबसे पहले indiaresults की वेबसाइट पर जाएँ या आप सीधे इस लिंक पर जाएं – Name Wise Result Link
  • जो next page ओपन होगा, उसमें student का नाम डालें और enter दबाएं
  • इसके बाद उस नाम वाले सभी students की लिस्ट appear होगी। उसमें आप अन्य जानकारी देखकर किसी भी candidate का result पा सकते है।

राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट रोल नंबर से देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे 

Click Here

राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट नाम से देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे 

Click Here

महत्वपूर्ण लिंक 

 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area